बांग्लादेश की सुगंधा नदी में नाव के इंजन में आग लगने से 39 लोगों की मौत, ऑपरेशन जारी

नई दिल्लीः बांग्लादेश में एक नदी में तैर रही एक नाव में भीषण आग लग गई जिसके बाद उसमें सवार तमाम लोगों की मौत हो गई। दरअसल ये मामला बांग्लादेश में झालकाठी सदर उपजिला के पास सुगंधा नदी का है।
सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस यात्री नाव में आग लगने से लगभग 39 लोगों की मौत हो गई है और करीब 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने भी 39 शव मिलने की पुष्टि की है।
मालूम हो कि सुगंधा नदी में ढाका से बरगुना जा रही इस नौका में 300 से ज्यादा यात्री सवार थे। जबकि वहां के अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।
इसी बीच दमकल विभाग (fire department ) के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे नौका के इंजन कक्ष में आग लग गई जिसके बाद कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार नौका के इंजन कक्ष में आग तड़के करीब तीन बजे लगी। कई यात्री जान बचाने के लिए नदी में कूद गये। सुबह साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
हालांकि सुबह साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। बांग्लादेश सरकार ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का और बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण ने छह सदस्यीय एक अलग समिति का गठन किया है।