WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू होगी फाइनल जंग, ऐसे देखें लाइव मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की फाइनल जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी। ये भिडंत आज यानी बुधवार (7 जून) को लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। 11 जून मुकाबले का आखिरी दिन होगा इसके अलावा 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। यदि बारिश की वजह से किसी एक दिन भी मैच को रद्द करना पड़ा तो रिजर्व डे तक मैच खेलकर असली विजयी बना जाएगा।
यहां देखें लाइव मैच
आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। इससे पहले भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड से हुई थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी। खेल प्रेमियों को इस बार टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं। मैच का सीधा प्रसारण पूरी दुनिया में किया जाएगा। दर्शक लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डीडी स्पोर्ट्स तथा होटस्टार समेत सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।
अगर बात की जाए इस चैंपियनशिप के विजेता की तो अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है क्योंकि 4 से 5 पांच दिन खेले जाने वाले टेस्ट में कब और कहां मोड़ आ जाए कुछ नहीं पता है। हालांकि लंदन के खराब मौसम को देखते हुए बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। खराब मौसम के मिजाज मैच का मजा खराब कर सकते हैं।
दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेष्वर पुजारा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, माइकल नसेर, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, नेथन लायन।