दिल्ली- NCR समेत उत्तर भारत के मौसम में बदलाव, कई राज्यों में बारिश की संभावना

Weather Forecast
Weather Forecast : दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल गया है। हल्की बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है जिससे कुछ इलाकों में कोहरे और ठंड का असर बना है।
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई जिससे एयर क्वालिटी में सुधार हुआ और प्रदूषण से भी राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार यानी पांच फरवरी को बारिश की संभावना कम रहेगी। जबकि कई इलाकों में आंधी-तूफान की संभावना भी जताई गई है।
बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं लखनऊ कानपुर प्रयागराज वाराणसी और गोरखपुर में घने कोहरे की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पांच फरवरी तक बारिश की संभावना है जबकि गुरुवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है। आठ फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।
तापमान में उतार-चढ़ाव
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सर्दी का असर बरकरार है। हालांकि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। पछुआ हवाओं के चलते ठंड का असर बना रहेगा और आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
तीन दिनों तक बारिश की संभावना
वहीं हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है। गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 302 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में है। जबकि फरीदाबाद का AQI 217 रहा। मौसम विभाग के मुताबिक पांच फरवरी को बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी।
बर्फबारी और बारिश जारी
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश जारी है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर बाकी जिलों में आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं कश्मीर घाटी में भी बर्फबारी हो रहा है जिससे तापमान जीरो से नीचे दर्ज किया गया है। श्रीनगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से शुष्क मौसम का दौर खत्म हो गया है।
तापमान में गिरावट हो सकती है
वहीं पूर्वोत्तर राज्यों उड़ीसा असम और अरुणाचल प्रदेश में चक्रवात की वजह से मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है। तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदलाव जारी है। मौसम विभाग ने आठ फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है जिससे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट हो सकती है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर, पोलिंग बूथ पर बढ़ाई गई सुरक्षा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप