UP Congress में भगदड़, RPN सिंह के जाते ही पडरौना से कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा

Share

यूपी विधानसभा चुनाव के रण के बीच कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री RPN सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद से इस्तीफों का दौर शुरू हो गया. अब पडरौना विधानसभा के घोषित प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

मनीष जायसवाल ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एक चिट्ठी लिखकर अपने फैसले के बारे में बताया है. उनके मुताबिक वे वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. उन्होंने पार्टी का आभार जरूर जताया है, लेकिन कांग्रेस छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है.

कांग्रेस को झटके पर झटके

आपको बता दे कि एक ही दिन में यूपी कांग्रेस को तीन झटके लग गए हैं. आरपीएन सिंह के साथ उनके दो साथी ने पहले ही बीजेपी का दामन थाम लिया है, अब एक प्रत्याशी के इस्तीफे ने इस बिखराव को और ज्यादा बढ़ा दिया है. जिससे कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने वाला है.

अब कांग्रेस पहले वाली नहीं रही- RPN सिंह

बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह का कहना है कि वह देर आए लेकिन दुरुस्त आए. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी पहले वाली पार्टी नहीं रही. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व के भी कसीदे पढ़े. आरपीएन सिंह ने बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद कहा कि वह छोटा सा कार्यकर्ता बनकर राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी निभाना चाहते हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी चिंता

बीजेपी में RPN सिंह के जाने के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य की चिंता बढ़ गई. बीजेपी को पूर्वांचल में एक ऐसे चेहरे की तलाश थी. जो पूर्वांचल में बीजेपी को मजबूत कर सके और स्वामी प्रसाद मौर्य के जाने के बाद जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई कर सके. माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें पडरौना से ही प्रत्याशी बना सकती है क्योंकि, इस सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने की खबरें है. अब पूर्वांचल में राजनीति रोचक हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *