बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों का यूपी कनेक्शन, दोनों आरोपियों की नहीं है क्रिमिनल हिस्ट्री!

Baba Siddiqui Death

Baba Siddiqui Death

Share

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। विपक्ष लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर है। वहीं मुंबई की क्राइम ब्रांच ने मामले से शामिल तीन से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी फरार है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के रहने वाले गुरमैल बलजीत सिंह (23) और यूपी के बहराइच के रहने वाले धर्मराज राजेश कश्यप (19) के रूप में हुई है, जबकि तीसरा शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसका नाम शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (20) है और वो भी यूपी के बहराइच का ही रहने वाला है।

फिलहाल बाबा सिद्दीकी की हत्या को मुंबई पुलिस ने कॉन्टैक्ट किलिंग बता रही है। अब क्राइम ब्रांच इस वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में यूपी के बहराइच के शामिल दोनों आरोपियों के खिलाफ जिले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। धर्मराज राजेश कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा कस्बे के रहने वाले हैं। हालांकि हरियाणा के रहने वाले गुरमैल बलजीत के खिलाफ हत्या का एक मुकदमा पहले से दर्ज है। 2019 वें गुरमैल ने अपने सगे बड़े भाई की बर्फ वाला सुआ मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

दोनों बहराइच से पुणे मजदूरी करने गए थे

धर्मराज कश्यप और शिवकुमार उर्फ शिव गौतम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दोनों मजदूरी करने पुणे गए थे। इसके बाद वे दोनों वहां से मुंबई पहुंच गए। हालांकि, वे कैसे मुंबई पहुंचे, इसको लेकर कोई भी कुछ कह नहीं पा रहा है। इसकी जांच की जा रही है। बहराइच में पुलिस खोज कर रही है कि कहीं दोनों के किसी गैंग से संपर्क तो नहीं थे? इसके साथ ही पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुट गई है। मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में यूपी पुलिस से संपर्क किया है।

कार्यालय से आवास जाते समय हुई हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर 2024 को रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच जब बाबा सिद्दीकी अपने कार्यालय से निकलकर बांद्रा (पश्चिम), मुंबई स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे। तभी तीन व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चलाईं। बाबा सिद्दीकी को तुरंत इलाज के लिए बांद्रा (पश्चिम) के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन अफ्रीकी देशों के लिए रवाना, भारतीय प्रवासियों को भी करेंगी संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *