Russia Ukraine War Update: रूस के धमाकों से दहला यूक्रेन, दागी 100 से ज्यादा मिसाइलें

यूक्रेन एक के बाद लगातार धमाकों से दहल गया है । रूस ने यूक्रेन पर 100 से ज्यादा मिसालें दागी है । ये घटना आज की है । यूक्रेन में लगातार हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं। राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार के अनुसार, आज यानि कि 29 दिसंबर को एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं ।
राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी । उन्होने लिखा कि रूस की तरफ से यूक्रेन के कई इलाकों में एक विशाल हवाई हमला किया गया है । लगातार एक के बाद एक मिसाइल दागी गई हैं । रिपोर्ट्स के अनुसार, कीव, ज़ाइटॉमिर और ओडेसा में विस्फोट सुनाई दिए ।
आपको बता दे कि हमलों के बाद ओडेसा और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में बिजली कटौती की घोषणा की गई है ताकि एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को पहुंचने वाले नुकसान को कम किया जा सके । यह धमाके रूस की तरफ से यूक्रेन के ‘शांति फॉर्मूला’ को खारिज करने के बाद हुए हैं । क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि यूक्रेन के लिए कोई शांति योजना नहीं हो सकती है ।