फिर BJP में शामिल होंगे मुकुल रॉय, अमित शाह से मिलने की जताई इच्छा

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता मुकुल रॉय फिर से भाजपा(BJP) में शामिल हो सकते हैं। वे मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्होंने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की इच्छा जताई। वे शाह से क्यों मिलना चाहते हैं, इसका उन्होंने जवाब नहीं दिया।
साथ ही उन्होंने अपने बेटे के उस बयान को भी गलत बताया कि उनका पता नहीं चल रहा। रॉय ने कहा, ‘मैं अपनी मर्जी से दिल्ली आया हूं। भाजपा ने यहां मेरे लिए सारी व्यवस्था की है। मैं अब भी भाजपा विधायक हूं और पार्टी के साथ ही रहना चाहता हूं।’
बेटे ने सोमवार को दर्ज कराई थी मिसिंग रिपोर्ट
मुकुल के बेटे शुभ्रांशु ने उनके लापता होने की दो FIR दर्ज कराई थीं। इनमें से एक कलकत्ता पुलिस स्टेशन और दूसरी बीजपुर पुलिस स्टेशन में फाइल की गई थी। उन्होंने दावा किया था उनके पिता की दिल्ली ट्रिप के बीच बहुत बड़ा षड्यंत्र है, जिसका मकसद सिर्फ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की छवि खराब करना है। अभिषेक फिलहाल तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं। मुकुल रॉय भी यह पद संभाल चुके हैं।
मंगलवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभ्रांशु ने बताया था कि उनके पिता को पार्किन्सन्स, डिमेंशिया और डायबिटीज जैसी कई बीमारियां हैं और हाल ही में उनकी रीढ़ की हड्डी और दिमाग की सर्जरी हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता 3 साल पहले वाली हालत में नहीं हैं। वे कह रहे हैं कि वे MLA और दिल्ली से MP हैं। सही दिमाग वाला इंसान ऐसी बात नहीं करेगा। अगर मेरे पिता भाजपा जॉइन करते हैं तो वह सही मानसिक स्थिति में उठाया गया कदम नहीं होगा।
बेटे का दावा- किसी ने उनके पिता को दिल्ली आने के लिए 50 हजार रुपए दिए
शुभ्रांशु ने कहा कि मेरे पिता की मासिक सैलरी 21 हजार रुपए है। उन्हें दिल्ली भेजने के लिए किसी ने सोमवार को उन्हें 50 हजार रुपए दिए थे। मेरा उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है और मैं नहीं जानता कि उन्होंने अपनी दवाइयां खाईं या नहीं और इंसुलिन लिया या नहीं। उन्हें एक दिन में 18 दवाइयां खानी होती हैं। हालांकि इन दावों को लेकर मुकुल ने कहा कि उन्हें दिल्ली आने के लिए किसी ने मजबूर नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: आरक्षण का मुद्दा फिर गरमाया, मुख्यमंत्री बघेल ने BJP को लेकर कहा…