Lucknow: घर में घुसकर दबंगो ने फेंका एसिड , मां-बेटे बुरी तरह झुलसे

घर में घुसकर दबंगो ने फेंका एसिड , मां-बेटे बुरी तरह झुलसे

घर में घुसकर दबंगो ने फेंका एसिड , मां-बेटे बुरी तरह झुलसे

Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ(Lucknow) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ दबंगो ने एक घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड डाल दिया और मौके से फरार हो गए। गंभीर अवस्था में घायल मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घर में घुसकर दबंगो ने फेंका एसिड , मां-बेटे बुरी तरह झुलसे

बाइक पर सवार थे बदमाश

Lucknow Acid Attack : गोमती नगर के विराम खंड 3 में बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर महिला और उसके बेटे पर एसिड फेंका और मौके से फरार हो गए । एसिड हमले में एक 16 वर्षीय किशोर विकास वर्मा और उसकी 40 वर्षीया मां अनीता वर्मा झुलस गईं। बता दें कि आरोपियों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि आरोपी हाथ में बोतल लेकर जा रहे हैं।

ये भी पढ़े : अलीगढ़ डीएम ने कन्यादान कर 150 जोड़ों की कराई शादी

चेहरा और सीना गंभीर रूप से झुलसा

विकास वर्मा ने बताया कि दो युवक करीब साढ़े 9 बजे घर पहुंचे एयर दरवाजा खटखटाया। मां ने दरवाजा खोला तो उन्होंने विक्की और विकास को बुलाने के लिए कहा। जिसके बाद मेरा छोटा भाई विकास पहुंचा तो उन्होंने उस पर तेजाब से हमला कर दिया। बचाने आई मां पर भी उन्होंने एसिड फेंक कर फरार हो गए। इस हमले में विक्की के चेहरे और सीने गंभीर रूप से झुलस गए है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो दो युवक एसिड की बोतल के साथ दिखे, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखा।

पुलिस ने दर्ज करी एफआईआर

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कहा जा रहा है कि इस हमले में मां-बेटे बुरी तरह से झुलस गए हैं और फिलहाल इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *