Lalbaugcha Raja : गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई के ‘लालबागचा राजा’ की पहली झलक आई सामने
Lalbaugcha Raja : गणेश उत्सव शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। उससे पहले महाराष्ट्र के मुंबई में प्रसिद्ध ‘लालबागचा राजा’ की पहली झलक दिखाई गई है।
बता दें गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई के लालबागचा राजा के बिना गणेश उत्सव की बात अधूरी सी लगती है। इनके महंगे बीमा से लेकर आभूषण तक की चर्चा होती है। ऐसी ही चर्चा इस बार फिर से शुरू हो गई है। इस बार यह उत्सव 10 दिन चलेगा। इसके लिए 400.58 करोड़ रुपये का रेकॉर्ड तोड़ बीमा करवाया है। पिछले साल 360.40 करोड़ रुपये का बीमा कवर लिया था। यह इंश्योरेंस इसके नियमित बीमाकर्ता न्यू इंडिया एश्योरेंस द्वारा जारी किया गया है। हालांकि मंडल ने भुगतान किए गए प्रीमियम का खुलासा नहीं किया है। इस बीच, लालबागचा राजा ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस से 32.76 करोड़ रुपये का बीमा भी हासिल किया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी से लेकर राजस्थान तक हल्की हवा के साथ हुई झमाझम बारिश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप