भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित के शतक के आगे दबी इंग्लिश टीम

IND vs ENG 2nd ODI Match : भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित के शतक के आगे दबी इंग्लिश टीम
IND vs ENG 2nd ODI Match : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच को भारत ने जीत लिया है। भारत ने इस मैच को 44.3 ओवर में जीता। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 119 रन बनाएं। बता दें कि टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया था।
आज भारत और इंग्लैंड के बीचे दूसरा वनडे मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 304 रन बनाई। वहीं 305 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच को 44.3 ओवर में 308 रन बनाकर मैच जीत लिया।
रोहित शर्मा ने खेली शतकीय पारी
भारत की तरफ से बैटिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली है। रोहित ने 90 गेंदों में 119 रन बनाएं। जिसके बाद लियाम लिविंगस्टोन की फुलटॉस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। वहीं शुबमन गिल ने भी 52 गेंद में 60 रन बनाए और जेमी ओवरटन की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए।
बता दें कि भारत का चौथा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा था। अय्यर 47 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर को आदिल रशीद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अक्षर पटेल ने बनाए 43 रन
वहीं भारत की तरफ से अक्षर पटले ने 43 गेंदों में 41 रन, हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदे में 10 रन, के एल राहुल ने 14 गेंद में 10 रन और रविंद्र जडेजा ने 7 गेंद में 11 रन बनाएं।
बेन डकेट और जो रूट ने खेली अच्छी पारी
वहीं इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट और जो रूट ने अच्छी पारी खेली। डकेट ने 56 गेंदों में 65 रन और रूट ने 72 गेंद में 69 रनों की पारी खेली। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम भारतीय पेसरों के आगे टिक नहीं पाई और 304 रनों पर ढेर हो गई।
भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं शामी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए। हालांकि, इस बार अक्षर पटेल को कोई विकेट नहीं मिली।
दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
दूसरे वनडे में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड और साकिब महमूद।
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप