IND vs AUS 2nd Test : टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता टेस्ट मैच
IND vs AUS 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 10 विकेट से मैच जीता है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 19 रन का लक्ष्य दिया था। इसके साथ ही सीरीज में भी बराबरी कर ली है। शुरुआत से ही भारत की पारी लड़खड़ा रही थी। टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है। क्योंकि 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
जानकारी के लिए बता दें कि पहली पारी में टीम इंडिया ने 180 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए थे। इसमें ट्रेविस हेड ने शानदार बैटिंग की। दूसरी पारी में भारतीय टीम बैटिंग करने आई तो शुरुआत से ही पारी लड़खड़ाती दिखी। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।
यह रहा मैच का हाल
जानकारी के लिए बता दें कि तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ। उस समय इंडिया टीम 128/ 5 थी। पंत और रेड्डी क्रीज पर थे। इसके साथ ही पहले ही ओवर में पंत 28 रन पर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद कमिंस ने अश्विन को आउट कर दिया। हर्षित राणा के रूप में 8 वां झटका लगा। शुभमन गिल 28 रन पर आउट हो गए। विराट कोहली 11 रन बना पाए। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी की।
आपको बता दें कि दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने 140 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 157 रन की बढ़त दे दी। मार्नस लबुशेन ने भी 64 रन ठोक दिए।
यह भी पढ़ें : पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने कहा “सामाजिक समानता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखना…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप