ICC TEST RANKING: विश्व चैंपियन न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनी टीम इंडिया
मुंबई टेस्ट मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत
न्यूजीलैंड को हराकर फिर नंबर वन बनी इंडिया
नोएडा: भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को हराकर मुंबई टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इसी के साथ भारत ICC की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन गई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद ICC ने नई रैंकिंग जारी की है. जिसमें भारत को पहला स्थान मिला है. न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर खिसक गई है. अब ICC रैंकिंग में भारत के 124 प्वाइंट हो गए हैं और न्यूजीलैंड टीम के 121 प्वाइंट हैं.
6 महीने बाद फिर नंबर वन बनी इंडिया
आपको बता दे कि टीम इंडिया की करीब 6 महीने के बाद नंबर-वन पॉजिशन पर वापसी हुई है. जून में जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल गंवाया था, उसी के बाद नंबर दो खिसक गई थी. भारत ने इसे एक बार फिर से हासिल किया है.
मजबूत हुई भारत की टेस्ट टीम
कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत की टेस्ट टीम काफी मजबूत हुई है. साल 2016 से लेकर 2020 तक नंबर एक पर रह चुकी है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने कुछ वक्त के लिए ये पॉजिशन हासिल की थी. बाद में भारत ने यह उपलब्धि हासिल की थी. अब कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली के सामने यह चुनौती है कि इस पॉजिशन को बनाए रखे.