High Court : बेटा बना नरभक्षक, मां की हत्या कर खाए शरीर के अंग

Maharashtra News

Maharashtra News

Share

High Court : महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी ही मां की हत्या कर उसके शरीर के अंगों को पका कर खा गया। करीब 3 साल तक चली सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुचकोरवी को सजा सुनाई है।

यह मामला 28 अगस्त 2017 का है, जहां पुलिस ने 35 वर्षीय शख्स को अपनी ही मां के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि हत्यारे सुनील को उस दिन शराब पीने की तलब हुई थी। उसने अपनी मां से रूपए मांगे, मगर रूपए न मिलने पर मां की हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद भी वह नहीं रुका, उसने यल्लामा रामा कुचकोरवी के पेट से अंग बाहर निकाले और चाकू से एक-एक करके दिल, दिमाग, लिवर, किडनी और आंतो को तवे पर सेका, फिर नमक-मिर्च के साथ खाने लगा। जब पड़ोसियों ने उसे ऐसा करते हुए देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

अदालत ने नहीं दी रियायत

पुलिस को मामले की सूचना मिलते पी मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 2021 में सुनील को सजा सुनाई गई। जिसमें स्थानीय अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई। फैसले के खिलाफ अपराधी बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा। हाई कोर्ट ने 1 अक्टूबर को इसे ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस’ माना साथ ही कोल्हापुर की अदालत के फैसले को बरकरार रखा।

अपराधी के खिलाफ 12 लोगों ने गवाही दी थी। अदालत ने कहा कि एस मामले में अपराधी में सुधार की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि उसमें नरभक्षण की प्रवृति है। ऐसे अपराधी को किसी भी प्रकार की सहूलियत नहीं दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Lormi News : ससुर ने बेटी को नहीं भेजा पति के पास, तो नाराज दामाद ने की ससुर की हत्या

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *