
Lormi News : 24 घंटे में सुलझाई मुंगेली पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी। दमाद ही निकला ससुर का कातिल, पत्नी को साथ नहीं भेजने से था ससुर से नराज, रंजिश में महीनों पहिले ही साजिश रच सुनसान सन्नाटे में की ससुर की हत्या।
जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम रबेली नवरंगपुर मनियारी नदी के समीप रक्तरंजित लाश की सूचना पर मुंगेली पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड फोरेंसिक टीम के साथ क्राइम सीन विवेचना में महत्वपूर्ण सुराग पर तत्काल कार्यवाही करते मृतक के संदिग्ध दामाद से पूछताछ की गई, जहां कड़ाई बरतने पर दामाद द्वारा ससुर की हत्या करने का आरोप स्वीकार किया गया।
हत्या की वजह का खुलासा करते एडिशनल एस पी पंकज पटेल ने बताया कि मृतक के दामाद से प्रताड़ित पत्नी जो की लंबे समय से अपने मायके में पति से अलग रह रही थी। जिसे वापस ले जाने के लिए बार-बार ससुर से आग्रह करने पर भी ससुर द्वारा अपनी बेटी को पति के साथ ससुराल न भेजने से नाराज था। पति की इसी नाराजगी के चलते उसने साजिश रच कर ससुर की हत्या कर दी।
हथियार और वाहन किया जब्त
आरोपी दमाद ने महीने पहले ही रेकी कर अपने ससुर को मारने का साजिश रच ली गई थी। मृतक जहां रोज रात दो से तीन बजे के बीच मछली पकड़ने के लिए नदी जाता वही उसका दमाद साजिश के तहत उसका पीछा कर रात के सन्नाटे में सुनसान जगह पर मछली काटने के हथियार से हमला कर के हत्या को अंजाम दिया।
आरोपी रामसहाय ढीमर से हत्या में प्रयुक्त हथियार एवं भागने में उपयोग किये गये मोटर सायकल एवं अन्य भौतिक साक्ष्य जप्त कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड में जेल में भेजा किया गया है।
यह भी पढ़ें : Hardoi News : सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर की जाएगी सख्ती से कार्रवाई… एसपी ने चलाई मुहीम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप