अवध ओझा पटपड़गंज सीट से करेंगे नामांकन, केजरीवाल बोले- ECI ने वोटर आईडी ट्रांसफर करने के आदेश दिए

Delhi : अवध ओझा पटपड़गंज सीट से करेंगे नामांकन, केजरीवाल बोले- ECI ने वोटर आईडी ट्रांसफर करने के आदेश दिए
Delhi : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने ग्रेटर नोएडा की मतदाता सूची से आप उम्मीदवार अवध ओझा का नाम दिल्ली ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है, जिससे वह पटपड़गंज से अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। दरअसल, अवध ओझा के वोटर आईडी में गड़बड़ी के कारण उनका नामांकन आज दाखिल नहीं हो सका था।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने अवध ओझा जी के वोटर शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं इससे उनका वोट बन जाएगा और वो अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। इसके लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कोई भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा।
केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर लगाया आरोप
केजरीवाल ने आगे कहा, यह कदम ओझा को आगामी चुनाव लड़ने से ‘जानबूझकर’ रोकने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह कानून के खिलाफ है। केजरीवाल ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, प्रवेश वर्मा ने मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, शराब और अन्य सामान जैसे चादरें, जूते और चश्मा बांटे हैं।
अवध ओझा ने चुनाव आयोग का किया धन्यवाद
पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी बात को सुना। मैं 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा। हमें (वोटिंग लिस्ट में नाम डालने का) आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए इसके कारण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप