Delhi Corona: राजधानी में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में 24 हजार से ज्यादा केस, 34 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई. शुक्रवार को कोरोना के 24 हजार से ज्यादा केस सामने आए और 34 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण दर में भी इजाफा है, जो फिलहाल 30 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
24,383 नए केस मिले
बता दे कि, राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 24 हजार 383 कोरोना संक्रमित सामने आए है. वहीं इस महामारी के बढ़ते मरीज के कारण संक्रमण दर में भी काफी इजाफा हुआ. फिलहाल संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत पर है.। इस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण 34 लोगों की मौत हो गई. करीब 26,236 लोगों ने कोरोनो को मात दी है. अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 92,273 पहुंच गई है.
NCR में भी टूट रहे रिकॉर्ड
इतना ही नहीं, राजधानी से लगते NCR के जिलों में कोरोना कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है. यूपी के गाजियाबद जिले में दूसरी लहर का रिकॉर्ड टूट गया. बीते 24 घंटों में 1963 केस मिले है. इसके साथ ही सक्रिय केस 10,604 हो गए. जिले में संक्रमण दर 20.26 प्रतिशत हो गई.
मुंबई में मिले 11,387 नए केस
वही, महाराष्ट्र के महानगर मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई. मुंबई में 11317 नए कोरोना के मिले और 9 लोगों की मौत हुई. बता दे कि महानगर में कोरोना को लेकर पाबंदियां जारी है.