Advertisement

Indian Railway: गंगा पुष्करालु उत्सव पर होगा विशेष ट्रेनों का संचालन, जानें कब, कहां से होगा ट्रेनों का संचालन

Share
Advertisement

Indian Railway: वाराणसी में 22 अप्रैल से 12 दिवसीय गंगा पुष्करालु उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। गंगा पुष्करम गंगा नदी का त्योहार है जो आमतौर पर 12 साल में एक बार मनाया जाता है। वहीं इस साल उत्सव के दौरान पड़ने वाली भीषण गर्मी के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने जनता की सहूलियत के लिए एक नेक कदम उठाया है।

Advertisement

गर्मियों के दौरान चलेंगी विशेष ट्रेंने Indian Railway

भारतीय रेलवे गंगा पुष्करालु उत्सव के दौरान विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे बोर्ड की प्रेस रिलीज के अनुसार गर्मियों के दौरान गंगा पुष्करालु, विशाखापत्तनम और वाराणसी के बीच विशेष ट्रेनें को चलाई जाएंगी। जिससे उत्सव में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं को किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। वहीं विशेष ट्रेनों के संचालन से आम जनता को भी काफी सहूलियत मिलेगी। गर्मी की छुट्टियों के दौरान लोगों को घूमने फिरने के लिए आसानी से टिकट मिल सकेंगे। एमपी जीवीएल नरसिम्हा राव और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मदद से राज्यों को जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

कब होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन ? Indian Railway

19 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच गंगा पुष्करालु के लिए विशाखापत्तनम से वाराणसी के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। गर्मियों के दौरान यात्रा की मांगों के मद्देनजर जून में विशाखापत्तनम-वाराणसी और वाराणसी-विशाखापत्तनम के लिए 11 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलेंगी। साथ ही इन विशेष ट्रेनों का आनंद उठाने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर रिजर्वेशन कराया जा सकता है।

देश भर में चलेंगी 217 विशेष ट्रेनें

रेल मंत्रालय ने सूचना देते हुए बताया कि गर्मी से राहत देने के लिए यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार रेलवे को बढ़ती गर्मियों में लगातार ट्रेनों की सुविधा बढ़ाने की मांग मिल रही थी। जिसको देखते हुए रेलवे ने 217 विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। जो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद समेत देश भर के विभिन्न शहरों में चलेंगी। इनमें से 69 ट्रेनें दक्षिण पश्चिम रेलवे संचाचित करेगी। साथ ही दक्षिण मध्य रेलवे ने भी 48 गाड़ियां चलाने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, UP STF से मुठभेड़ में ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *