Advertisement

टीम- 9 को CM योगी के सख्त दिशा-निर्देश, बोले- ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ का प्रभावी ढंग से किया जाए इस्तेमाल

Share

कोरोना महामारी से जंग में योगी सरकार लगातार कड़ी मेहनत कर रही है। मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने टीम-09 को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि कुछ दिनों से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

CM Yogi Adityanath
Share
Advertisement

लखनऊ: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जंग में योगी सरकार (Yogi Government) लगातार कड़ी मेहनत कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने टीम-09 को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि कुछ दिनों से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस बार वायरस कमजोर है, संक्रमण तीव्र नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि आने वाले दिनों में नए पॉजिटिव केस में इजाफा देखने को मिले, लेकिन वायरस का यह वैरिएंट सामान्य वायरल की तरह ही है। बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा।

Advertisement

टीम- 9 को CM योगी के सख्त दिशा-निर्देश

एनसीआर व लखनऊ जैसे जिलों में जहां केस अधिक मिल रहे हैं, वहां फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाया जाए। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए।

5 वर्ष के शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार किए

प्रदेश सरकार ने विगत 05 वर्ष के शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार किए हैं। प्रदेश में आईटीआई, पॉलिटेक्निक, महाविद्यालय, कौशल विकास केंद्र व विश्वविद्यालयों की स्थापना कराई है। जो संस्थान अभी संचालित नहीं हो सके हैं उनके शीघ्र क्रियान्वयन की व्यवस्था की जाए।

हर शिकायत का गम्भीरता से लें संज्ञान

एंटी करप्शन पोर्टल को एक्टिव रखें, हर शिकायत का गम्भीरता से संज्ञान लें। हर विभाग में मानव संसाधन की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए अनावश्यक तैनात/अतिरिक्त मानव संसाधन का उचित समायोजन किया जाए।

दवाओं आदि की उपलब्धता कराई जाए सुनिश्चित

पूर्वी उत्तर प्रदेश में संचारी रोग की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, दवाओं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इस संबंध में स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक प्रबंध किया जाए।

इन जिलों में बरती जाए ज्यादा सतर्कता

प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1277 है। विगत 24 घंटों में 94324 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 210 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 132 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। गौतमबुद्ध नगर में 120, गाजियाबाद में 49 और लखनऊ में 12 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।

बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता

31 करोड़ 10 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 87.47% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15 से 17 आयु वर्ग में 94.62% किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 63.77% से किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है। बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दी जाए।

बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी की अपेक्षा

18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी की अपेक्षा है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे। बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।

Read Also:- UP: टॉप-50 माफियाओं पर चलेगा कानून का डंडा, 1200 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *