बृजभूषण सिंह के आवास से पकड़ा गया एक शख्स, स्टाफ से पूछ रहा था ऐसे सवाल

Share

पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह एक बार फिर चर्चा के विषय बने हुए है। दरअसल, बृजभूषण के घर के बाहर एक शख्स सांसद के बारे में पूछताछ कर रहा था। जिसके कारण युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह घटना शुक्रवार की सुबह भाजपा सांसद के घर की है। जहां एक अंजान शख्स बृजभूषण के स्टाफ से पूर्व अध्यक्ष के बारे में पुछ रहा था। जिसके बाद स्टाफ को उस युवक पर शक हुआ। उसने तुरंत पीसीआर कॉल की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको हिरासत में ले लिया है।

इससे पहले गुरुवार को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। वहीं नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने केस को बंद करने के लिए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। इस मामले की जांच पर नजर रखने वाले नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोप पत्र में पूरक आरोप पत्र दायर करने की गुंजाइश छोड़ी है। बताया कि जैसे ही बृजभूषण के खिलाफ सबूत आएंगे पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा का कहना है कि बृजभूषण के खिलाफ जिन आईपीसी की जिन धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया है उनमें पांच वर्ष की सजा का प्रावधान है।

ये भी पढ़े: ‘2024 में मोदी फिर बने पीएम तो देश में नहीं होंगे चुनाव’, सौरभ भारद्वाज ने कसा तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *