Youtube Channel Hacked : सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर दिखा अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी का प्रचार, कोर्ट ने उठाया ये कदम
Youtube Channel Hacked : भारत के सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया। चैनल पर अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स द्वारा विकसित क्रिप्टोकरेंसी XRP को बढ़ावा देने वाले वीडियो दिखाए जाने लगे हैं। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि जांच की जा रही है और जल्द ही सेवाएं शुरू की जाएंगी।
सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार, 20 सितंबर को हैक हो गया। सर्वोच्च न्यायालय के चैनल पर रिपल लैब्स के प्रचार का वीडियो दिखाई देने लगा। हालांकि, वीडियो को खोलने पर कुछ नज़र नहीं आ रहा।
सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर बयान जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “सभी संबंधित लोगों को सूचित किया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल बंद कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं जल्द ही फिर से शुरू कर दी जाएंगी।”
सुप्रीम कोर्ट ने लिया लाइव स्ट्रीम का फैसला
सुप्रीम कोर्ट के इस चैनल पर संविघान पीठ के सामने और जनहित के मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण किया जाता है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में संविघान पीठ के सामने सभी मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने का फैसला किया था। उस वक्त कोर्ट के अनुसार लाइव स्ट्रीमिंग संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत न्याय तक पहुंचने का एक हिस्सा है। तभी से कोर्ट मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़ें : Sultanpur News : चर्चित डकैती कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप