Sultanpur News : चर्चित डकैती कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

Sultanpur News
Sultanpur News : सुल्तानपुर में हुए चर्चित डकैती कांड में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने एक लाख के ईनामी आरोपी अजय की भी गिरफ्तारी की है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पहले भी कई गिरफ्तारियां की थीं। इसी कांड में एक आरोपी मंगेश यादव की एनकाउंटर में हत्या हुई थी। इसके बाद खूब राजनीतिक बवाल भी मचा था।
यूपी की सुल्तानपुर पुलिस और इनामी बदमाश के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई, इस दौरान पुलिस ने चर्चित डकैती कांड में आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि सुल्तानपुर में 28 अगस्त को सर्राफा व्यवसायी के यहां हुई डकैती की घटना के बाद फरार डकैत के साथ शुक्रवार की सुबह पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने आरोपी अजय के ऊपर एक लाख रूपए का इनाम भी रखा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय के पास से सफेद धातु के चार किलो आभूषण, एक असलहा 315 बोर, एक असलहा 12 बोर, कारतूस और एक अदद मोटर साइकिल भी बरामद की है।
3700 रूपए नकद किए बरामद
बताया जा रहा है कि अजय उर्फ डीएम ग्राम लारपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर का रहने वाला है। सुल्तानपुर में सर्राफा व्यवसायी के यहां हुई डकैती की घटना के बाद से फरार था। पुलिस से एक मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं पूर्व में हुई मुठभेड़ में अगरौरा गांव के निवासी मंगेश यादव का एनकाउंटर हो चुका है।
सल्तानापुर के ठठेरी बाजार में लूटपाट की घटना में पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया था। अजय उर्फ डीएम के गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से एक मोटर साइकिल, 3700 रूपए नकद और एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : http://PM Modi के महाराष्ट्र दौरे… आगामी चुनाव की तैयारी या कुछ और?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप