Uttar Pradeshराज्य

Bareilly News: इस ऐप से एक क्लिक में डॉक्टर के सामने होगा मरीज का डेटा, जानें खासियत

Bareilly News: आभा ऐप से एक क्लिक में मरीज की पूरा डेटा डाक्टर के सामने आ जाएगा। जैसे मरीज को अब तक कौन-कौन से दवाएं लिखी जा चुकी हैं, क्या इलाज चल चुका है। मरीज को भी इलाज संबंधी पुराने पर्चे रखने से छुटकारा मिल जाएगा। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को एप डाउनलोड करने के लिए जागरूक कर रहा है।

सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत आभा आइडी कार्ड बनाने पर जोर जा रहा है। इसमें मरीज का पूरा डेटा सुरक्षित रहता है। डॉक्टर मरीज के बारे में सभी बातें जान सकेंगे।

14 अंक वाले आभा आइडी कार्ड में हेल्थ से जुड़ी जानकारी डिजिटल तौर पर अस्पताल, क्लिनिक और बीमा कंपनी के साथ शेयर की जा सकेगी। उन्होंने आभा हेल्थ कार्ड के फायदे बताते हुए कहा कि यह अपने यूजर्स को मुफ्त में डिजिटलि एक्सेस देता है। कार्ड बनने के बाद मरीज को इलाज से जुड़े पुराने कागजात डॉक्टर के पास ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इतना ही नहीं मरीज घर बैठे किसी भी डॉक्टर से परामर्श ले सकेगा।

ये भी पढ़ें: Power Bank AC: अब गर्मी में ट्रैवेल करना हो जाएगा आसान, पंखे से भी कम दाम में ले आइए पॉवर बैंक AC, जानें कीमत

Related Articles

Back to top button