Sonbhadhara: वन रेंज में सैकड़ों की तादाद में मृत मिले चमगादड़, गर्मी की वजह से गई जान!
Death of Hundreds of Bats: सोनभद्र से सटे झारखंड बॉर्डर व थाना अंतर्गत मूडिसेमर ग्राम पंचायत में स्थित वन रेंज कार्यालय के पास बीते बुधवार को सैकड़ों चमगादड़ों की मौत होने से हड़कंप मच गया। बताया गया कि यहां 300 से 400 चमगादड़ों की मौत हुई है. ग्रामीण लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण इतनी बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत हुई है. वहीं इस मामले में अभी जांच की जा रही है.
दरअसल यहां रोजना की तरह टहलने आने वालों को तीखी दुर्गंध आई. देखने पर पता चला कि एक बरगद के पेड़ के नीचे सैकड़ों चमगादड़ मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई. वहीं घटना की जानकारी पशु चिकित्सक को भी दी गई. बताया गया कि मृत चमगादड़ों को जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया जाएगा.
ग्रामीणों का कहना है कि वन रेंज में लगे हुए आम, बरगद और जामुन के पेड़ों पर हजारों की तादाद में चिमगादड़ कई वर्षों से रहते हैं. गुरवार सुबह यहां टहलने आए लोगों को तीखी दुर्गंध महसूस हुई. देखने पर पता चला की सैकड़ों चमगादड़ मृत अवस्था में जमीन पर पड़े हुए है. इस बात की जानकारी पशु चिकित्सक और वन विभाग को भी दी गई.
ग्रामीणों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी के कारण ही इतनी बड़ी तादाद में चमगादड़ों की मौत हुई है. इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत का मामला सामने नहीं आया है.
रिपोर्टः प्रवीन पटेल, संवाददाता, सोनभद्र, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: लू के थपेड़ों और आसमान से बरसती आग से बिहारवासी हलकान, 59 लोगों की जा चुकी जान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप