Uttarakhand : ‘देवभूमि के मूल स्वरूप को…’, डेमोग्राफिक चेंज को लेकर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
Uttarakhand : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डेमोग्राफिक चेंज को लेकर चिंता जाहिर की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश उत्तराखंड देवभूमि है और देवभूमि में इस प्रकार का डेमोग्राफिक चेंज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रदेश के मूल स्वरूप को बदलने की कोशिश करने वालों की पहचान की जाएगी।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर जल्द ही सत्यापन ड्राइव चलाई जाएगा। जिसके चलने से यह पता लग पाएगा कि कैसे उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज आ रहा है। हमारा प्रदेश उत्तराखंड देवभूमि है और देवभूमि में इस प्रकार का डेमोग्राफिक चेंज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड देवभूमि है। यहां पर देवों का प्रवास है और अपने देवभूमि के मूल स्वरूप को किसी हाल में बदलने नहीं दिया जाएगा। यह सरकार की ओर हमारी जिम्मेदारी और जिम्मेदारी को सरकार बखूबी निभाने जानती है।
‘सत्यापन ड्राइव चलाई जाएगी’
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी को हम बखूबी निभाना जानते हैं। प्रदेश के मूल स्वरूप को बदलने की कोशिश करने वालों की पहचान की जाएगी, इसको लेकर एक सत्यापन ड्राइव चलाई जाएगी। जिससे प्रदेश के अंदर हो रहे डेमोग्राफिक बदलाव की जानकारी ठीक से लग पाएगी और इस प्रकार के बदलाव को हम किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप