UP News: सपा और कांग्रेस में बनी बात, गठबंधन की राहें साफ,अखिलेश बोले- ‘कोई विवाद नहीं’

UP News
उत्तर प्रदेश ( UP News) में सपा और कांग्रेस पार्टी गठबंधन में बात बन गई है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में दोनो पार्टियां साथ मिलकर लड़ने वाली है। इस संबंध में आज शाम तक सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो सकती है। अखिलेश यादव की ओर से पुष्टी करते हुए कहा गया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कौन सी पार्टी किस सीट पर लड़ेगी।
सीट शेयरिंग पर बनी बात
गठबंध में पड़ी अर्चनों पर अब विराम लग चुका है। सपा और कांग्रेस के बीच में गठबंधन को लेकर बात बन चुकी है। वहीं इस संबंध में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से ऐलान किया गया है। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी की इस बात की पूरी कोशिश रहेगी की ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए। उन्होनें कहा की समय आने पर लोगों को जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
यह भी पढ़े:Lok Sabha Election 2024: कहां पहुंची NDA और INDIA की तैयारियां?
दोनों दलों की राज्य इकाइयों ने गठबंधन की घोषणा कर दी है. यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. दोनों ही पार्टियों के बीच तीन सीटों पर दावेदारी को लेकर पेंच फंस गया था। वहीं सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार सपा कांग्रेस को 19 में से 17 सीटें देने पर सहमति जताई है।
सपा ने किया 31 प्रत्याशियों का ऐलान
जानकारी के लिए बता दें कि अब तक सपा की ओर से 31 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। सपा ने संभल, बदायूं, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, खीरी, धौरहरा, उन्नाव, लखनऊ, फर्रूखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर, कैराना, बरेली, हमीरपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, आंवला, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, मोहनलालगंज, प्रतापगढ़, बहराइच, गोंडा, गाजीपुर और चंदौली सीट पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप