UNGA : संयुक्त राष्ट्र महासभा में नेतन्याहू ने दिखाए दो नक्शे, एक मैप को बताया अभिशाप, दूसरे…

Share

UNGA : संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान नेतन्याहू ने दो नक्शों को दिखाया। एक मैप को अभिशाप के रूप में दिखाया वहीं दूसरे मैप को आशीर्वाद के रूप में दिखाया है। यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। उन्होंने ईरान वाले नक्शे को अभिशाप बताया है।

दोनों नक्शों को दिखाया है उन नक्शों में फिलिस्तीनी क्षेत्रों को इजरायल के हिस्से में दिखाया। यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। नेतन्याहू दो हाथों में नक्शा लिए हुए थे। दाहिने हाथ के नक्शे की बात करें तो सीरिया, इराक, ईरान और यमन काले रंग में है, वहीं इस नक्शे में अभिशाप भी लिखा हुआ था। इस नक्शे में अभिशाप भी लिखा हुआ था। जाहिर सी बात है कि एक मैसेज देना चाहते होंगे।

भारत को बताया आशीर्वाद

जानकारी के लिए बता दें कि बाएं हाथ के नक्शे की बात करें तो भारत, सऊदी, अरब, सूडान और मिस्त्र को हरे रंग में दिखाया है। इसके साथ ही इन देशों को आशीर्वाद भी बताया। बता दें कि इजरायल गाजा पट्टी में हमले कर ही रहा था। अब इजरायल ने लेबनान पर भी हमले करना शुरू कर दिया है। अभी के अपडेट की बात करें तो इजरायली सेना ने बड़ा दावा किया है। हिजबुल्लाह के कमांडर चीफ नसरल्लाह ढेर हुआ।

उज्जैन : तेज बारिश में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *