The Kashmir Files: Vivek Agnihotri की चेतावनी ‘अगर इसके बाद किसी कश्मीरी हिंदू पर आतंकी हमला हुआ तो…’
द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । फिल्म को नदव लैपिड ने अश्लील फिल्म कहा । जिसके बाद इस बात ने तूल पकड़ लिया ।
फिल्म के निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्म के बारे में बहुत कुछ बोला । ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निदेशक विवेक अग्निहोत्री देश में घटित हो रही हर घटना पर अक्सर बोलते हैं। विवेक हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और इन्हीं कारणों से वो कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं।
हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म पर विवाद होने के बाद अब एक ट्वीट किया है । अग्निहोत्री ने कहा, ‘अगर इसके बाद कश्मीर में किसी हिंदू को निशाना बनाया गया, तो आप जानते हैं कि किसके हाथ खून से सने हैं.. कृपया इस ट्वीट को सहेज लें।’
फिल्म निर्माता ने एक इज़राइल समाचार वेबसाइट को बताया कि वह आक्रोश की तेजी से अचंभित हो गए थे और उन्होंने कहा कि उन्होंने क्या किया क्योंकि ‘देश में जहां लोग तेजी से अपने मन की बात कहने की क्षमता खो रहे हैं … किसी की जरूरत है बोलने के लिए।’ – बाद में उन्होंने माफी भी मांगी और कहा कि उन्होंने केवल अपनी राय जताई थी।