‘भारत की कूटनीति और संप्रभुता पर गहरा आघात…’, सैम पित्रोदा के बयान पर बोले सुधांशु त्रिवेदी

Sudhanshu Trivedi on Sam Pitroda : सैम पित्रोदा ने चीन को लेकर बयान दिया है। बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। इसी कड़ी में सुधांशु त्रिवेदी ने सैम पित्रोदा पर हमला बोला है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है। इसी प्रकार के कई बयान राहुल गांधी भी विदेश में दे चुके हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार सैम पित्रोदा ने दिन दहाड़े कर दिया है। गंभीर बात ये है कि जिस प्रकार की बात सैम पित्रोदा ने कही है। वह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है। इसी प्रकार के कई बयान राहुल गांधी भी विदेश में दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने अपने विदेश दौरे पर कहा कि चीन ने बेरोजगारी की समस्या को बहुत अच्छे से दूर किया है। गलवान में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए और उसके बाद आपके नेता इस प्रकार की भाषा बोलता हैं तो यह निंदनीय है।
सैम पित्रोदा का बयान
सैम पित्रोदा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम पड़ोसी देश को पहचानें और उसका सम्मान करें। पित्रोदा ने भारत-चीन संबंधों पर कहा कि भारत को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है और यह धारणा छोड़ने की जरूरत है कि चीन दुश्मन है। भारत का दृष्टिकोण हमेशा से टकराव वाला रहा है, जो दुश्मनी पैदा करता है। सोचने का यह तरीका बदलना चाहिए, यह जरूरी नहीं कि हम हमेशा चीन को दुश्मन मानें और यह सिर्फ चीन के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए होना चाहिए।
सैम पित्रोदा ने कहा कि चीन से क्या खतरा है। मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, क्योंकि अमेरिका को हमेशा दुश्मन की पहचान करनी होती है। अब सभी देशों को एक साथ आने का समय है। हमें सीखने, संवाद बढ़ाने, सहयोग करने और मिलकर काम करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के बाद बिहार में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग घरों से निकलकर खुले इलाकों में भागे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप