दिल्ली के बाद बिहार में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग घरों से निकलकर खुले इलाकों में भागे

Earthquake in Siwan :

Earthquake in Siwan : दिल्ली के बाद बिहार में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग घरों से निकलकर खुले इलाकों में भागे

Share

Earthquake in Siwan : दिल्ली के बाद अब बिहार के सीवान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए। लोग अपने-अपने घरों से निकलकर खुले इलाकों में भागे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 थी।

सीवान के लोगों ने बताया कि धरती जोर-जोर से हिलने लगी। जिस वजह से हम सभी लोग घरों से बाहर निकलकर मैदान की तरफ भागे। कई लोग ते आफ्टर शॉक की दहशत में लंबे समय तक घर के बाहर ही नजर आए।

दिल्ली-NCR में भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

बता दें कि आज ही दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई सेकंड तक राजधानी की धरती हिलती रही, जिससे घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, जिसका केंद्र राजधानी के पास ही जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था।

दिल्ली में भूकंप आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मेरी सबसे विनती है कि सभी लोग शांत रहें और सुरक्षा सावधानियों का पालन करें। पीएम मोदी ने लोगों से संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया और कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : डीएम ने सीडीओ संग किया ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ का शुभारंभ, 7 बेटियों को दिया 2,44,731 रुपए का चेक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *