विनेश फोगाट : अखिलेश यादव ने की जांच की मांग, संजय सिंह बोले… ‘तत्काल हस्तक्षेप करे केंद्र सरकार’  

Disqualification issue

अखिलेश यादव (बाएं), संजय सिंह (दाएं)

Share

Disqualification issue : पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई करने पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने आपत्ति जताई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसमें जांच की मांग की है तो वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ओलंपिक के बहिष्कार की मांग सरकार से की है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ को यह मुद्दा उठाना चाहिए.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया कि  विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरे भारत का सपना चकनाचूर हो गया. भारत की बहादुर बेटी विनेश फोगाट सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में पहुंची थीं. उसने सेमीफाइनल में एक ऐसी पहलवान को हराया जो पिछले 82 बार से अजेय थी. ऐसी पहलवान जो चार बार की विश्व चैंपियन थी. अब कहा जा रहा है कि वनेश ओवर वेट हैं. यह कितना हास्यासपद है. जब वो प्रतियोगिता में गईं होंगी तो उस समय वजन हुआ होगा. क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल में वजन हुआ होगा. पूरी दुनिया इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. यह एक गहरी साजिश है. भारत सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए. साफ शब्दों में स्पष्ट संदेश देना चाहिए. ओलंपिक के वहिष्कार का निर्णय लेना चाहिए.

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, हम उनके स्वर्ण पदक जीतने का इंतजार कर रहे थे। इस खबर से पूरा देश स्तब्ध है. विनेश देश की नजर में चैंपियन थीं, हैं और रहेंगी। उन्होंने कड़ी मेहनत की और फाइनल में पहुंचीं थीं. कल तीनों मुकाबलों में उसका वजन सही था, इसलिए कम से कम रजत पदक के लिए उसके नाम पर विचार किया जाना चाहिए। भारतीय ओलंपिक संघ को ये बात ओलंपिक संघ के समक्ष रखनी चाहिए.

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, ‘भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आपसे साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगी.’

यह भी पढ़ें : Paris Olympic : विनेश फोगाट की वो तमाम जी-तोड़ कोशिशें…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *