डीएम ने सीडीओ संग किया ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ का शुभारंभ, 7 बेटियों को दिया 2,44,731 रुपए का चेक

Dehradun News: देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने गरीब अनाथ, असहाय बालिकाओं स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं कौशल शिक्षा की जिम्मेदारी उठाते बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम किया है। इसके लिए डीएम ने बालिकाओं की शैक्षणिक भविष्य संवारने के लिए जनपद में प्रोजेक्ट ‘नंदा-सुनंदा’ शुरू किया है। जिसमें बालिकाओं के चयन के लिए बहु विषयक समिति बनाई गई है, जिससे चयन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं वास्तविक होगा।
चेक वितरण कर योजना का विधिवत शुभारंभ किया
जनपद में प्रोजेक्ट ‘नंदा-सुनंदा’ का आज जिलाधिकारी सविन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने 7 बालिकाओं को संयुक्त रूप से 2,44,731 रुपए का चेक वितरण कर योजना का विधिवत शुभारंभ किया। अनाथ, असहाय और गरीब बेटियों को “नन्दा-सुनंदा प्रोजेक्ट“ और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ योजना के तहत, जिला प्रशासन द्वारा वित्तीय सहायता दी गई। इन बालिकाओं का चयन उनकी परिस्थितियों को देखते हुए किया गया है, ताकि वे उच्च शिक्षा/कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बन सकें।
रोशनी को श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून से बी.एससी (योगिक साइंस) कोर्स के लिए 28,975 रुपए की सहायता राशी दी गई। जबकि असहाय एवं गरीब, रोनक राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से स्नातक की पढाई के लिए 25,000 रुपए, शशांक को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से 12वीं अध्ययन के लिए 15,000 रुपए, मीना को पूजा मेकओवर, ठाकुरपुर चौक, डांडी, मोथरोवाला, देहरादून से ब्यूटीशियन कोर्स के लिए 50,000 रुपए, अकांक्षा को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से 12वीं अध्ययन के लिए 15,000 रुपए, मानसी साहू को उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून से पीएचडी की पढ़ाई के लिए 52,500 रुपए तथा विधि को उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून से होटल मैनेजमेंट का कोर्स हेतु 58,256 रुपए की अर्थिक सहायता दी गई।
यह भी पढ़ें : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की घटना पर लालू यादव के बयान पर JDU ने किया पलटवार, कहा- ये समय राजनीति…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप