Advertisement

Gonda में विकास को तरस रहे लोग, राम भरोसे जिंदगी काटने को मजबूर

Share
Advertisement

ख़बर यूपी के गोंडा(Gonda) जिले के आलाधिकारियों के आलिशान आवास से महज़ 3 किलोमीटर दूर से है। एक कहावत तो सुनी होगी नाम बड़े दर्शन छोटे इसका जीता जागता उदाहरण इन गरीबों की बस्ती मे रहने वाले गरीब परिवार के आशियानों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। इस गाँव मे कितना विकास हुआ है इन गाँव मे रहने वाले इन गरीबों को सरकार की कितनी योजनाओं का लाभ मिला है। अंधेरे और गुमनामी मे जिंदगी बसर कर रहे है लोग।

Advertisement

आलम य़ह की इनके बच्चों को पढने के लिए आसपास कोई शिक्षा का मंदिर भी नहीं शहर को जोड़ने वाला मार्ग यानि सड़क भी नहीं बरसात के मौसम मे महीनों- महीनों तक लोगों के घरों से लेकर आने -जाने वाले कच्चे रास्ते पर जल सैलाब यानि जलमग्न बना रहता है। शहर से पूरी तरह लोगों का संपर्क टूट जाता है पन्नी और फूस के बने मकान ना ही बरसात से बच पाते है और ना ठंड के सितम से बच पाते है इन गरीब के आशियानों मे रहने वाले लोग गर्मी का बढ़ता पारा लोगों के लिए काल बन जाता है मतलब सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी जिले मे बैठे हाकिम लापरवाह बने हुए है।

कुछ ऐसी है हालत

गाँव मे रहने वाले लोग जिला प्रशासन के आलाधिकारियों को अपनी पीड़ा बताते रहे लेकिन साहेब गरीबों को झूठा आश्वासन देने के शिवा हुक्मरानों ने और कुछ ना दिया। रोजमर्रा का काम करने वाले गरीब परिवार अब अधिकारियों के चौखट पर जाना ही छोड़ दिया। अपने किस्मत पर रोते हुए जिंदगी बसर कर रहे है वज़ह साफ़ है। अगर य़ह मजदूरी ना करे तो इनका परिवार क्या खाए इसलिए लोगों ने अब अधिकारियों के यहां जाना भी बंद कर दिए है। अपने तकदीर और तस्वीर को देखते हुए हर दिन खुद के किस्मत से लड़ाई करते हुए दिख रहे है। ऐसे मे सवाल खड़ा होता है य़ह गरीब जाए तो कहा जाए। जिले मे बैठे हुक्मरानों को ना ही कोई फर्क़ पड़ता है और ना ही लाचारी और बेबसी मे जी रहे लोगों पर तरस आ रहा है।

कयास ये लगाई जा सकती है कि हिन्दी ख़बर की इस मुहीम को उठाने के बाद सालो से सो रहे जिम्मेदार अधिकारियों की नींद टूटेगी और ये जागेंगे। सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ इन गरीबों को मिलेगा सालो से अन्धकार मे डूबे लोगों के घरों मे उजाला होगा, रहने के लिए लोगों को आशियाना मिलेगा, बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षा का मंदिर होगा, और चलने के लिए सड़के होंगी।

गोंडा से रशीद खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Gonda में छात्रा के साथ दरिंदगी के बाद जानलेवा हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *