Sonbhadra: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद वीआईपी कल्चर को लेकर अभियान तेज
Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला करते हुए वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कही थी और आदेश दिया था कि प्रदेश में जिन गाड़ियों पर प्रेशर हॉर्न , हूटर, और हाई मास्क लाइट लगी है। अभियान चलाकर उतरवाया जाए। मुख्यमंत्री के फरमान के बाद सोनभद्र पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिलेभर में एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
दरअसल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अविनाश सिंह के नेतृत्व में एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत ओबरा, डाला, चोपन राबर्ट्सगंज में अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी करने वाले दर्जनों गाड़ियों का चालान काटते हुए उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया, वहीं दर्जनों गाड़ियों से हूटर, प्रेशर हॉर्न और हाई मास्क लाइट को उतरवाया गया।
अभियान चलाया
आपको बता दें कि आज सोनभद्र ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न हिस्सों चोपन, डाला, राबर्ट्सगंज, ओबरा में एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमों को तोड़ने वालों पर सक्त कार्यवाही करते हुए उन्हें चेतावनी भी दे रही है। आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत के साथ गाड़ी चलाने की सीख दी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चला कर छोटी, बड़ी गाड़ियों पर प्रेशर हॉर्न, हाई मास्क लाइट उतरवाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के फरमान में वीआईपी कल्चर खत्म करने की तैयारी है। किसी भी पार्टी के नेताओं द्वारा गाड़ियों पर हूटर, हाई मास्क लाइट ना लगाने की हिदायत के साथ जिन गाड़ियों पर नियमों की अनदेखी की गई है। उनका जुर्माना काटा जा रहा है।
रिपोर्ट: सत्येंद्र मिश्रा , संवाददाता
ये भी पढ़ें: Bihar: हाथ में दर्द की शिकायत के बाद CM नीतीश पहुंचे अस्पताल, करवाया चेकअप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप