Rajasthan News:’हर साल मेहनत करते हैं… पता नहीं कैसे हार जाते हैं’, हार के बाद पहली बार बोले सचिन पायलट
Rajasthan News:
राजस्थान(Rajasthan News) में चुनाव के बाद एक बार फिर रिवाज कायम रहता हुआ दिखाई दिया है। राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही कांग्रेस को भारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं चुनावी नतीजों के काफी समय के बाद प्रदेश के पूर्व डिप्टि सीएम सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया इन चुनाव को लेकर सामने आई है।
जनता का किया आभार
दरअसल पूर्व डिप्टि सीएम सचिन पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में जनता को आभार करने के लिए पहुंचे हैं। इसी दौरान उन्होने कहा कि सदन के भीतर और बाहर ना सिर्फ नई सरकार की जवाबदारी तय करेगें बल्कि सशक्त विपक्ष की भूमिका भी निभाएंगे।
पायलट ने अपने इस बयान में कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेता दिल्ली से राजस्थान आए थे. उन नेताओं ने प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, ऐसे में हम उनसे कहेंगे कि वे अपने वादे पूरे करें. उन्होंने कहा, अभी तो नई सरकार अपना मंत्रिमंडल भी बना पाई है, लेकिन हम उसकी जवाबदारी तय करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
कमजजोर नहीं पड़ेंगे हम
सभा को संबोधित करने के दौपान पायलट ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि हम विपक्ष में बैठने के बाद भी हम कमजोर नहीं पड़ेंगे। क्योंकि इस बार हम 70 की संख्या में जीत कर आए हैं। बता दें कि कांग्रेस को मिली हार का दर्द पायलट ग्रामीणों के आगे छिपा नहीं पाए। अपने इसी दर्द को बया करते हुए गांव वासियों के सामने उन्होनें कहा कि हम हर साल मेहनत करते हैं। लेकिन ना जाने क्यों हार जाते हैं। इस बार तो हमें जीत की पूरी उम्मीद थी, लेकिन नतीजा वही हुआ कि हम हार गए.”
भजन लाल शर्मा के हाथों प्रदेश की कमान
वहीं चुनाव में जीत के बाद भाजपा पार्टी ने प्रदेश की कमान नए सीएम भजन लाल शर्मा के हाथों सौंप दी है। इस चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को केवल 69 सीटें ही हासिल हो पाई। पार्टी ने प्रदेश में दो नए डिप्टि सीएम को भी नियुक्त किया है।
यह भी पढ़े:बहुत हुई आपसी लड़ाई, समोसा चाय दे-दो भाई! गठबंधन की बैठक में समोसा ना मिलने पर रार
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar