Bihar: विधायक विकास चाहते हैं, दूसरे दलों में ऐसी संभावनाएं नहीं- प्रेम कुमार, मंत्री

Prem Kumar to Reporters

Prem Kumar to Reporters

Share

Prem Kumar to Reporters: प्रेम कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रेम कुमार ने कहा कि राबड़ी देवी का बयान सत्य से परे है। उनकी बातों में कोई दम नहीं है। जो भी विधायक आए हैं जो कांग्रेस और राजद से आए हैं और आगे और भी आएंगे, उन सब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास में अपनी आस्था को व्यक्त किया है। केंद्र में हमारी सरकार है और अब बिहार में भी डबल इंजन की सरकार हो गई है। विधायक विकास चाहते हैं। दूसरे दलों में ऐसी संभावनाएं नहीं है, इसलिए वहां निराशा है।

‘और विधायक जुड़ेंगे’

उन्होंने कहा, इन लोगों को 15 साल में मौका मिला था। बिहार आगे नहीं बढ़ पाया। सब की इच्छा है कि बीजेपी में जाएंगे तो बेहतर होगा। हम लोगों ने उनका स्वागत किया है। हमारा मानना है कि आने वाले वक्त में बड़ी संख्या में बीजेपी की नीतियों में अपनी आस्था को व्यक्त करते हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए और विधायक जुड़ेंगे।

‘माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त’

राज्य सरकार के नए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के बारे में डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर शराब और बालू माफिया के साथ जमीन माफिया द्वारा कार्य किया जा रहे थे। फिर सरकार को लगा कि कड़ा कानून होना चाहिए ताकि उन पर लगाम लगाया जा सके। राज्य में पैदा हुए हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कदम उठाया है उसका हम लोग स्वागत कर रहे हैं। आने वाले वक्त में जो माफिया हैं उन पर इस कानून के माध्यम से कार्रवाई होगी उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: बोए पेड़ बबूल के तो आम कहां से आएं- विजय कुमार सिन्हा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *