मध्य प्रदेश के दौरे पर PM Modi, सागर और हरदा में करेंगे चुनावी रैली, रोड शो कर दिखाएंगे शक्ति प्रदर्शन

pm modi will address public in mp news
PM Modi in MP: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहे हैं। सभी पार्टियां जनता को साधने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। NDA की जीत के लिए पीएम मोदी ने खुद प्रचार की कमान संभाली है। वे हर रोज कई राज्यों के दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं। वे मध्य प्रदेश में 2 जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi in MP: भोपाल में करेंगे रोड शो
पीएम मोदी मध्य प्रदेश के भोपाल में रोड शो करेंगे। वे सागर औऱ हरदा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम का रोड शो शाम को करीब 7 बजे होगा। ये रोड शो 1 किलोमीटर लंबा होगा, औऱ ये 1 घंटे चलेगा। कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी जबलपुर से होते हुए सागर पहुंचेंगे। सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित करने के बाद देर शाम पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
छत्तीसगढ़ में भी भरी थी हुंकार
बता दें कि पीएम मोदी कल 2 दिवसीय दौरे के लिए छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए थे। आज पीएम मोदी अंबिकापुर में रैली करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- जब तक भाजपा का एक छोटा बच्चा भी जिंदा है, तब तक हम…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप