PM Modi Wayanad Visit: PM मोदी 10 अगस्त को जाएंगे वायनाड, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
PM Modi Wayanad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (10 अगस्त) को केरल के वायनाड जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी पिछले महीने वायनाड जिले में हुए लैडस्लाइड पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी का विशेष विमान से कन्नूर जिले में उतरेगा. यहां से वह हेलीकॉप्टर से लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के कन्नूर पहुंचने पर प्रदेश के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम पिनाराई विजयन आगवानी करेंगे. इसके बाद तीनों यहां से वायुसेना के विशेष विमान से वायनाड के लिए रवाना होंगे.
विपक्ष ने राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की
पीएम मोदी के वायनाड दौरे के पहले राज्य सरकार के साथ-साथ कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार से वायनाड में हुए लैंडस्लाइड को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से वायनाड लैंडस्लाइड को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया गया. वहीं वायनाड में आए इस प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 413 हो गई, जबकि 152 लोग अब तक लापता हैं.
मुआवजे की राशि बढ़ाए सरकार- राहुल गांधी“
इसके साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग करते हुए कहा, मैं केंद्र सरकार से वायनाड के लिए एक व्यापक पुनर्वास पैकेज का समर्थन करने का आग्रह करता हूं। इस पैकेज में प्रभावित समुदायों की मदद के लिए आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल होना चाहिए। केंद्र सरकार को लोगों को मिलने वाले मुआवजे को भी बढ़ाना चाहिए। बता दें कि 1 अगस्त को, राहुल गांधी ने अपनी बहन – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा–के साथ केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित चूरलमाला का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha : NDA या INDIA कौन होगा मजबूत? 3 सितंबर को बदलेगी राज्यसभा की तस्वीर, समझिए नंबर गेम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप