Haryana में पदमा योजना की शुरुआत, CM ने लघु उद्यमियों से किया संवाद

Share

अब हरियाणा में छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलने जा रहा है. बुधवार को सीएम मनोहर लाल CM Manohar Lal ने पदमा योजना की शुरुआत की. सीएम ने कहा कि हम प्रदेश के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत है. प्रदेश में उपयोगी योजनाओं को लाया जा रहा है. जिससे प्रदेश को उद्योग क्षेत्र में फायदा मिल सके.

घर के पास मिलेगा रोजगार- CM

पदमा योजना पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अब लोगों को प्रदेश में घर के पास ही रोजगार मिलेगा. जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. पदमा योजना से लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. यह ब्लॉक स्तर पर क्लस्टर विकसित करने की योजना है. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने लघु-उद्यमियों से सीधा संवाद किया. कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे.

MSME ने दिया अहम योगदान

संवाद करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने में MSME का काफी योगदान रहा है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का 23 फीसदी योगदान है. जिससे लोगों को रोजगार भी मिलता है और अर्थव्यवस्था को गति भी मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *