MP: उज्जैन को CM शिवराज की सौगात, मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण किया
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj singh chouhan) चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने 11 करोड़ की लागत से बनी मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण किया। इसी परिसर में महाकाल भक्त निवास सहित 1100 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया।
सीएम शिवराज का कांग्रेस पर निशाना
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा जिस महाकाल महालोक ने उज्जैन की तस्वीर बदल दी उसे लेकर कांग्रेस झूठ और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। उन्हें नहीं पता कि बाबा महाकाल झूठ बोलने वाले को भस्म कर देते हैं। मैं अपने चाहने वालों से डमरू भी लूंगा, त्रिशूल भी लूंगा और जरूरत पड़ी तो भगवान महाकाल की भक्ति मैं भी रम जाऊँगा। सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना ने बहनों की जिंदगी बदल दी है। लाडली बहना के माध्यम से मैंने आपको पैसा नहीं दिया है, बल्कि आपका सम्मान आपको लौटाया है। यह योजना नहीं आपकी जिंदगी बदलने का प्रयास है। जो इस योजना में शामिल होने से छूट गई उन्हें भी इस योजना में शामिल कर लाभ जरूर पहुंचाऊंगा।
उज्जैनवासियों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि 15 दिन पहले किसान परेशान थे, मैंने बाबा महाकाल से गुहार लगाई थी उनकी शरण में आया था, जिसके बाद अब प्रदेश में फिर खुशहाली लौट आई है। मैं सदैव भक्ति भाव से उज्जैन आता हूं। कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ से किसी कार्य का कहा जाता था तो वह रोते रहते थे, कहते थे शिवराज सारा खजाना खाली कर गया, हमारी सरकार में पैसे की कोई कमी नहीं है। आज भी हम करोड़ के भूमि पूजन और लोकार्पण करने उज्जैन आए हैं।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: एंबुलेंस 3 घंटे तक नहीं मिलने पर पति को ठेले पर रख अस्पताल पहुंची महिला