Jaishankar: जापान में विदेश मंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, एक्स पर पोस्ट कर कही ये बात
Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को दो दिवसीय विदेश दौरे पर जापान पहुंचे हैं. उनके जापान पहुंचने पर भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने उनका स्वागत किया. बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के जापान दौरे के दौरान क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से की मुलाकात
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जापान के टोक्यो में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। “हमारा द्विपक्षीय एजेंडा लगातार आगे बढ़ रहा है। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा हुई। कल क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं,
Jaishankar: बापू की उपलब्धियाँ आज भी हमें प्रेरित करती हैं
एस जयशंकर ने ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा, एडोगावा में गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण कर टोक्यो की अपनी यात्रा शुरू की। बापू की उपलब्धियाँ आज भी हमें प्रेरित करती हैं और उनका शांति और अहिंसा का संदेश कालातीत है। उनके सिद्धांत आज और भी अधिक प्रासंगिक हैं जब दुनिया में इतना संघर्ष, तनाव और ध्रुवीकरण देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Mirzapur: भीषण सड़क हादसा, टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, 3 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप