Israel-Hamas War : इजराइल–हमास संघर्ष विराम समझौते के करीब – हमास चीफ का बड़ा बयान

Israel-Hamas War : इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग को एक महीने से ज्यादा समय हो गया, इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई घर तबाह हो गए. इस बीच हमास के प्रमुख का एक बड़ा बयान सामने आया है. हमास चीफ इस्माइल हनियेह के मुताबिक फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह इजराइल के साथ संघर्ष विराम समझौते के करीब है. उन्होंने कहा कि समूह ने कतरी मध्यस्थों को अपना जवाब दे दिया है.
बीच जल्द ही समझौता हो जाएगा – जो बाइडेन
इस्माइल हनियेह ने बताया कि हालांकि ये संघर्ष विराम किन शर्तों और नियमों के तहत होगा फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि उनका मानना है कि दोनों के बीच जल्द ही समझौता हो जाएगा। वहीं व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गाजा में रखे बंधकों की रिहाई को सुनिश्चित करने और इस जंग को रोकने के लिए एक समझौते के बारे में कहा था। इस्माइल हनियेह ने कहा कि अब उस समझौते के नजदीक हम पहुंच गए हैं।
समझौता होने की उम्मीद – माइकल हर्जोग
मिली जानकारी के मुताबिक बंधकों को रिहा कराने को लेकर कई दिनों बातचीत चल रही है। वहीं कतरी मध्यस्थ हमास और इजराइल के लिए तीन दिन के युद्ध विराम के बदले में 50 बंधकों को रिहा करने के समझौते की मांग कर रहे थे। जिससे गाजा के नागरिकों को आपातकालीन सहायता मिल सके। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका में इजराइल के राजदूत माइकल हर्जोग का कहना है कि आने वाले दिनों में समझौता होने की उम्मीद है.
‘7 अक्टूबर का हमला इतिहास का सबसे घातक दिन’
व्हाइट हाउस के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा कि 7 अक्टूबर की घटना इजराइल के इतिहास का सबसे घातक दिन था। जिसने इजराइल को फिलिस्तीन पर आक्रमण करने के लिए उकसाया।
वहीं गाजा में हमास द्वारा संचालित सरकार के मुताबिक इजराइल सेना के हमलों में अब तक करीब 13,300 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। जिनमें करीब 5 हजार से ज्यादा बच्चे 3 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमला कर दिया था। जिसमें करीब 12 हजार लोगों की मौत हो गई थी। इसी दौरान आतंकियों ने करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था।
इजराइल का हमास पर लगातार हमले
इजराइली सेना ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा पर हमला कर दिया। वहीं सेना का दावा है कि हमास अस्पताल का इस्तेमाल मरीजों के इलाज के लिए नहीं बल्कि आतंकी गतिविधियों के लिए करता है। साथ ही इजराइली सेना ने भी दावा किया है कि हमास के आतंकियों ने अस्पताल के अंदर बंधकों को रखा है।