Advertisement

Vastu Tips: मनी प्लांट को लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना घर में आएगी दरिद्रता

Money Plant
Share
Advertisement

Vastu Tips: मनी प्लांट को घर में लगाना बहुत शुभ होता है और इसे आर्थिक समृद्धि का कारक माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट के पौधे का संबंध मां लक्ष्मी से है. इसलिए इसे धन का पौधा भी कहा जाता है. मनी प्लांट हो या फिर कोई भी प्लांट हरा-भरा हो तो घर में सकारात्मकता बनी रहती है. सारे पेड़-पौधे की तरह इस पौधे को भी लगाने का नियम है. मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने से अत्यंत लाभ होता है और पैसों की तंगी से छुटकारा दिलाने में सहायक माना जाता है.

Advertisement

Money Plant आर्थिक समृद्धि का कारक

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि घर में गलत तरीके से मनी प्लांट लगाने से यह जीवन में नकारात्मक उर्जा और दरिद्रता पैदा कर सकता है. तो आइए जानते हैं मनी प्लांट लगाते समय किन बातों को ध्यान रखना चाहिए –

1. मनी प्लांट को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कभी नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और घरवालों पर कर्ज बढ़ सकता है. वहीं घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में मनी प्लांट लगाना शुभ होता है.

2. Money Plant की बढ़ती हुई और हरी-भरी पत्तियां घर में सुख-सौभाग्य लाती हैं. लेकिन यदि मनी प्लांट सूख जाए तो उसे ऐसे ही न पड़े रहने दें. मान्यता है कि घर में सूखा हुआ मनी प्लांट रखने से यह जीवन में दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है.

3. मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इसे धन से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में इसपर बाहरी लोगों की नजर पड़ना अशुभ होता है.

4. रात के समय ना ही मनी प्लांट को छुए और रात को ना ही उनमें पानी डालें.

5. मनी प्लांट को कभी भी किसी दूसरे का ना दें, इससे घर के सुख- समृद्धि और व्यक्ति के तरक्की पर असर पड़ता है.

Read Also:- Tulsi Plant Vastu: घर की इस दिशा में लगाए तुलसी और अशोक के पेड़, हमेशा बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *