Advertisement

नवरात्रि में माँ का आशीर्वाद पाने के लिए बस करें यह काम, घर में समृद्धि आएगी

माँ का आशीर्वाद
Share
Advertisement

चैत्र माह में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र आरंभ हो जाता है। इस पावन अवसर पर कुछ खास उपाय करके माँ भगवती आदिशक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। सच्चे मन से माँ की पूजा और अराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

Advertisement

नवरात्र के मौके पर माँ की अराधना सच्चे मन से करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और हमेशा में बरकत बनी रहती है। नवरात्रि के अवसर पर कुछ खास उपाय करके माँ का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं-

नवरात्रि में विधि-विधान से माँ की पूजा करने से आपके घर में सभी प्रकार के वास्तुदोष दूर हो जाते हैं। घर में मौजूद सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियाँ चली जाती है। नवरात्रि में माँ की कृपा जल्दी प्राप्त करने के लिए प्रतिमा के सामने अखंड ज्योति प्रज्जवलित करें। पढ़ें- Chaitra Navratri 2022: इन राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाले हैं नवरात्र के 9 दिन, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

घर में अखंड ज्योति जलने से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। यदि आप माँ की पूजा इस दौरान करते हैं तो माँ की प्रतिमा को प्रथम नवरात्रि को ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए। अखंड ज्योति जलाने से घर-परिवार के सदस्य सभी प्रकार के रोगों से दूर रहते हैं।

नवरात्रि में कलश की स्थापना अवश्य करना चाहिए। कलश को सुख-समृद्धि और मंगल कामनाओं का प्रतीक भी माना जाता है। घर के ईशान कोण में कलश की स्थापना करने से घर के वास्तुदोष दूर होते हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है। नवरात्र में पूजा घर में शुद्ध घी का दीपक जलाएं।

रोज घर के मंदिर में शुद्ध घी का दीपक जलाने से घर-परिवार की ख्याति बढ़ती है और घर से रोग, क्लेश दूर हो जाते हैं। अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन किया जाता है। माता का दरबार जहां पर भी सजाएं, वह स्थान स्वच्छ होना चाहिए। घर के सभी दरवाजों पर दोनों तरफ हल्दी, सिंदूर, और रोली से स्वास्तिक बनाएं।

माँ की पूजा करने के बाद घर में शंख और घंटी जरूर बजाएं। देवी माँ को लाल रंग बहुत प्रिय है। माँ की पूजा के दौरान उन्हें लाल रंग के वस्त्र, लाल चंदन, रोली और मिठाई अर्पित करें। पढ़ें- चैत्र नवरात्र: व्रत में लुफ्त उठाएं इन रेसिपीज का, रहेंगे दिनभर एनर्जेटिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *