दिल्ली में सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, अगले तीन दिनों में मौसम में होगा बदलाव

दिल्ली में सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा बुधवार
Delhi Weather : मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 13 से 15 मार्च के दौरान बादल छाए रहेंगे। कई जगहो पर बारिश होने की संभावना है।
राजधानी दिल्ली में बुधवार का दिन सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रात में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
बारिश होने की संभावना
दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 13 से 15 मार्च के दौरान बादल छाए रहेंगे। वहीं दिल्ली में कई जगहो पर बारिश होने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में बुधवार का दिन इस साल का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। जहा अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है। इससे पहले दिल्ली में मंगलवार का दिन इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। जब पारा 34.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक है। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था। शहर में आर्द्रता का स्तर 77 से 36 प्रतिशत के बीच रहा।
वायु गुणवत्ता सूचकांक 228
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 228 पर पहुंच गया जो खराब श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा 51 से 100 के बीच संतोषजनक 101 से 200 के बीच मध्यम 201 से 300 के बीच खराब 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप