Delhi double murder: पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी-बेटे की हत्या

Share

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डबल मर्डर की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार एक सनकी व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी और मासूम बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के शकूरपुर इलाके में सनकी पति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद आरोपी ने कॉल करके हत्या की बात भी कबूली। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम बृजेश है। बृजेश ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी और बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक पत्नी का नाम अंजली है। पुलिस द्वारा  पूछताछ से पता चला है कि बृजेश को अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। वह काफी दिनों से इसको लेकर चिंतित था, लेकिन वह कभी अपनी पत्नी से इसको लेकर चर्चा नहीं की। जब बृजेश का गुस्सा कंट्रोल नहीं हो सका तो उसने अपनी पत्नी और अपने बच्चे की हत्या कर दी।

आपको बता दें कि हत्यारे का बेटा ऋतिक महज डेढ़ साल का था।

ये भी पढ़ें : Delhi murder case: साहिल, निक्की ने 2020 में मंदिर में की थी शादी; मैरिज सर्टिफिकेट बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *