CoronaVirus Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4575 नए मामले दर्ज, 145 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का खेल जारी है। इस बीच एक बार फिर से कोविड के केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 हजार 575 नए केस सामने आए है। जबकि 145 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से कल 3 हजार 933 मामले और 108 मौतें दर्ज की गई यानी कल के मुकाबले आज मामले बढ़े हैं।
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 13 हजार 566 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा महामारी कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 335 हो गई है। इसके अलावा एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 59 हजार 442 हो गई है।
मालूम हो कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 179 करोड़ 33 लाख 99 हजार खुराक दी जा चुकी हैं। जबकि कल 18 लाख 69 हजार 103 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,08,56,585) एहतियाती टीके लगाए गए हैं।