Breaking News: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान,कहा-‘भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता नहीं हुई…’
Breaking News: नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद से देशभर में हलचल मची हुई हैं। दरअसल, फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान में बातचीत बंद हुई तो हमारा हश्र गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम अपने दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। अगर हम अपने पड़ोसियों के साथ मित्रवत रहेंगे तो दोनों प्रगति करेंगे। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है और मामले बातचीत के जरिए समाधान निकाला जाना चाहिए। बातचीत कहां है?
फारूक अब्दुल्ला ने की पाकिस्तान से वार्ता की वकालत
बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और वे कह रहे हैं कि हम भारत के साथ बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या कारण है कि हम बात करने के लिए तैयार नहीं हैं ? यदि हम बातचीत के माध्यम से कोई समाधान नहीं ढूंढते हैं, तो हमारा हश्र गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही होगा, जिन पर इजराइल द्वारा बमबारी की जा रही है।
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar