Advertisement

kerala Success Story: 42 साल की मां और 24 साल का बेटा एक साथ बनेंगे अधिकारी

Share

मां-बेटे की जोड़ी मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है। 42 वर्षीय मां बिंदू और उसके 24 वर्षीय बेटे विवेक ने लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा एक साथ पास की है।

kerla Success Story
Share
Advertisement

kerla Success Story: कहते हैं पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती है। इसी तरह सफलता की सीढ़ियां चढ़ने व सफलता के शिखर पर पहुंचने की भी कोई उम्र नहीं होती। यह साबित कर दिया केरल के मलप्पुरम की एक 42 वर्षीय मां बिंदू ने। लेकिन ये खबर सिर्फ यही नहीं खत्म होती है। इस खबर में एक और दिलचस्प बात ये है कि 42 वर्षीय मां बिंदू और उसके 24 वर्षीय बेटे विवेक ने लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा एक साथ पास की है। जिसके बाद इस मां-बेटे की सफल जोड़ी (kerla Success Story) मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है।

Advertisement

विवेक ने इस उपलब्धि पर मीडिया से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ”हमने साथ में कोचिंग क्लास लीं। मेरी मां की वजह से यह हो पाया और मेरे पिता ने हमारे लिए सुविधाओं का प्रबंध किया। हमें हमारे शिक्षकों से ढेर सारी प्रेरणा मिली। हमने साथ में पढ़ाई की लेकिन कभी नहीं सोचा था कि साथ में कामयाब हो जाएंगे। हम दोनों बहुत खुश हैं।”

मां ने कहा कि विवेक से बहुत ही कुछ सीखने को मिलता है। विवेक के अलावा मैं अपनी सफ़लता का श्रेय अपने टीचर को भी देना चाहती हूं। हमारे टीचर ने बहुत मेहनत की है और प्रोत्साहित किया है।

बिंदू ने बताया कि उन्होंने ‘लास्ट ग्रेड सर्वेंट’ (एलडीएस) परीक्षा पास की है और उनकी 92वीं रैंक आई है, जबकि उनके बेटे विवेक ने अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी) की परीक्षा उत्तीर्ण की है और उसकी 38वीं रैंक आई।

बिंदू इससे पहले तीन अटेंप्ट दे चुकी थीं, दो एलजीएस परीक्षा के लिए और एक एलडीसी के लिए, आखिर चौथी बार में उन्हें सफलता मिल गई। करीबियों के मुताबिक, बिंदू 10 साल से आंगनवाड़ी केंद्र में सेवाएं दे रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *