Advertisement

जहांगीरपुरी हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर लगाया ब्रेक,  कहा- कल सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखें

सुप्रीम कोर्ट
Share
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में MCD की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के अभियान के खिलाफ डाली गई याचिका पर दिया है। अब इस मामले की सुनवाई कल होगी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश सामने आने के बाद जब एनडीएमसी के मेयर से इस बारे में पत्रकारों ने सवाल किया तो वह बोले कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और उसी के तहत कार्रवाई करेंगे।

Advertisement

बता दें हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा पर पथराव होने के कारण सुर्खियों में आए जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए कई विभागों ने संयुक्त कार्यक्रम तय किया था। 16 अप्रैल के दिन जहां दंगा हुआ आज वहीं बुलडोजर चलना था। वहां मौजूद अवैध अतिक्रमण को हटाया जाना था। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने MCD की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इसके तहत पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें