हरियाणा के दो जिलों में इंटरनेट से हटा बैन, नूंह में अब 8 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट

Share

मणिपुर के बाद हरियाणा में इंटरनेट ठप कर दिया गया है। हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए  इंटरनेट पर लगाए बैन को बढ़ा दिया गया है। अब नूंह में 8 अगस्त तक इंटरनेट बंद रहेगा। जबकि पलवल जिला में 7 अगस्त तक इंटरनेट पर रोक की अ‌वधि बढ़ाई गई है। इसके साथ फरीदाबाद जिला और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट से पाबंदी हट गई है। यहां रात 5 अगस्त की रात तक इंटरनेट बंद किया गया था।

हरियाणा पुलिस नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। पुलिस ने शनिवार को हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों में रेड डाली। इस दौरान मेवात इलाकों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  हिंसा को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने बड़े खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि उन्हें नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़पों की जानकारी नहीं थी। झड़पों के कई घंटे बाद उन्हें एक निजी व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी। हैरानी की बात यह है कि सूबे के बड़े पुलिस अधिकारी भी सांप्रदायिक हिंसा से अनभिज्ञ थे। उधर, नूंह में जारी कर्फ्यू के बीच थाना लेवल पर जिले में 22 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 

वही आपको बता दें नूंह पुलिस के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों के लोग पूरी प्लानिंग के साथ नूंह जिले में दाखिल हुए थे। उन्‍होंने बताया कि इन लोगों ने सबसे पहले नूंह जिले के बड़कली इलाके में दंगा और आगजनी शुरू की थी। बड़कली से दो किलोमीटर आगे भदास इलाके में शक्ति सिंह की हत्या की गई थी।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: गोलीबारी में सेना के तीन जवान शहीद, तलाशी अभियान जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें